Elon Musk हैं गाड़ियों के शौकीन, जेम्स बॉन्ड मूवी की कार भी है उनके कलेक्शन में
AajTak
Tesla और SpaceX के CEO Elon Musk के पास काफी बढ़िया कार कलेक्शन है. इसमें वो कार भी शामिल है जिसे जेम्स बॉन्ड की मूवी में यूज किया गया था.
Tesla और SpaceX के CEO Elon Musk को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है. नई-नई टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाले Elon Musk James Bond के भी फैन रह चुके हैं. इस कारण उन्होंने मूवी से इंस्पायर्ड होकर 1976 Lotus Esprit 007 Wet Nellie को खरीदा था.
पानी के अंदर शूट करने के लिए इस कार को फिल्ममेकर्स ने मॉडिफाई करवाया था. मस्क इस कार के दिवाने हो गए और उन्होंने साल 2013 में रिप्रजेंटेटिव के जरिए इस कार की बोली लगाकर लगभग 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये)में इसे खरीद लिया.
आपको बता दें Elon Musk ने बताया था कि उनके Cybertruck का डिजाइन Blade Runner और Lotus Esprit से ही इंस्पायर्ड है. Lotus Esprit को James Bond in The Spy Who Loved Me मूवी में यूज किया गया था. ये सबमरीन की तरह भी काम करती है.
Elon Musk के पास Lotus Esprit के अलावा भी कई बेहतरीन कारों का कलेक्शन है. मस्क के पास खुद की कंपनी टेस्ला की भी कारें हैं. मस्क ने खुलासा किया था कि वो Tesla Model S Performance को सबसे ज्यादा ड्राइव करते हैं.
इसके अलावा मस्क Tesla Model X SUV का भी यूज करते हैं. कंपनी की ही बनी दूसरी कार Tesla Cybertruck का भी यूज SpaceX के बॉस करते हैं. मस्क के पास Tesla का Roadster भी है. टेस्ला के अलाव वो दूसरी महंगी गाड़ियां भी रखते हैं.
Elon Musk के पास 2012 Porsche 911 Turbo भी है. Musk ने माना है कि वो Porsche 911 ड्राइव करना काफी पसंद करते हैं. ऑल टाइम फेवरेट कार में Porsche 911 Turbo भी शामिल है. मस्क 911 मॉडल के Turbo के फैन है.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.