Electra Stumps in Cricket: क्रिकेट में आए 'इलेक्ट्रा स्टम्प', OUT होते ही लग जाएगी 'आग'... अंपायर जैसा करेंगे काम?
AajTak
BBL introduces the Electra Stumps: क्रिकेट इतिहास में पहली बार 'इलेक्ट्रा स्टम्प' लॉन्च हुए हैं. इन स्टम्प को हाल में ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 लीग, बिग बैश लीग (BBL) में लॉन्च किया गया.
Electra Stumps in Cricket: क्रिकेट इतिहास में इलेक्ट्रा स्टंप्स (Electra Stumps) की शुरुआत हुई है. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में इन 'इलेक्ट्रा स्टंप्स' का अनावरण किया गया. बीबीएल में क्रिकेट फैन्स इन स्टम्प को देखकर काफी खुश हैं, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट के मौजूदा समय में अभी केवल एलईडी लाइट वाले स्टम्प चल रहे हैं.
'इलेक्ट्रा स्टंप्स' का उपयोग महिला बीबीएल में किया गया था, अब उनका उपयोग पहली बार बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले में हुआ था. इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा कि ये रंगीन स्टंप्स फैन्स और क्रिकेटरों के लिए एक तरह से क्रिसमस का गिफ्ट हैं.
For the first time in the BBL... The electra stumps are on show 🪩 #BBL13 pic.twitter.com/A6KTcKg7Yg
इलेक्ट्रा स्टंप्स की शुरुआत अब क्रिकेट जगत में बड़ी शुरुआत के तौर पर देख जा रहा है. स्टंप्स में पांच अलग-अलग रंग हैं. मैच के दौरान होने वाले विभिन्न परिणामों के लिए स्टंप इन पांच रंगों को दिखाते हैं. रंग या तो आउट होने, चौका या छक्का, नो बॉल और ओवरों में बदलाव का संकेत देते हैं.
उदाहरण के लिए, जब कोई विकेट गिरता है तो तीनों स्टंप लाल हो जाएंगे और फिर आग लग जाएगी. इस बीच, जब नो-बॉल होगी तो स्टंप लाल और सफेद रंग स्क्रॉल करते हुए दिखाई देंगे. एक ओवर पूरा होने पर स्टंप नीले और बैंगनी रंग में स्क्रॉल हो जाएंगे.
अगर कोई चौका लगेगा तो तो फ्लैश अलग-अलग रंगों का होगा. वहीं यदि छक्का लगा है तो तो रंग स्क्रॉल होंगे. कुल मिलाकर क्रिकेट का कलेवर बदलने वाला है. कुल मिलाकर स्टम्प के रंग एक तरह से अंपायरिंग भी करेंगे.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?