Electoral Bonds: 15 प्रमुख कॉर्पोरेट हस्तियों ने चुनावी बॉन्ड खरीदे, चुनाव आयोग के आंकड़ों में खुलासा
Zee News
Who bought electoral bonds? कुल 333 व्यक्तियों ने ₹358.91 करोड़ की राशि के बॉन्ड खरीदे. उनमें 15 बड़े नाम जिनमें से कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. उनका चुनावी बॉन्ड खरीदने का योगदान ₹158.65 करोड़ या कुल का 44.2% है.
Who bought electoral bonds? भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के चुनावी बांड डेटा के खुलासे से पता चलता है कि अप्रैल 2019 और जनवरी 2024 के बीच कुल 333 व्यक्तियों ने ₹358.91 करोड़ की राशि के बॉन्ड खरीदे. IE अखबार की रिपोर्ट में पाया गया कि इन व्यक्तियों में से 15 बड़ी शख्सियतें, जिनमें से कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं, उनका योगदान ₹158.65 करोड़ या कुल का 44.2% है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.