
Eijaz Khan और Pavitra Punia ने खुल्लम खुल्ला किया KISS, गुस्से में लोग बोले- 'कमरे में जाकर करो'
Zee News
Eijaz Khan and Pavitra Punia Troll: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से शुरू हुई लवस्टोरी अब परवान चढ़ चुकी है. लेकिन अब पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) ट्रोल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में वैसे तो कई प्रेम कहानियों की शुरुआत हुई. लेकिन बाहर आने के बाद उनका प्यार फना हो गया. वहीं कुछ जोड़ियां लोगों का दिल जीतने में हमेशा एक दूसरे के होकर लोगों के दिलों में बस गए. इन्हीं में से एक हैं बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लव बर्ड्स पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan). लेकिन अब इस जोड़ी ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिसे लेकर लोग नाराज हैं. वैसे पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) का नाम उन लोगों में शुमार है जिनके चाहने वाले तो कई हैं लेकिन ये अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. वहीं अब एजान ने पवित्रा के जन्मिदन के मौके पर उन्हें खुल्ल्म खुल्ला KISS करके इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है. लोग उन्हें शराफत का ज्ञान दे रहे हैं.More Related News