Eid Mubarak: इस साल ऐसे करें ईद मुबारक, पढ़िए Best Eid Wishes, Messages, Quotes, Shayari
AajTak
Eid Wishes 2022: पूरे रमजान में शिद्दत से रोज़ा रखने के बाद ईद का चांद देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. ईद का खूबसूरत और खास चांद लोगों के जीवन में नई रोशनी लेकर आता है. सभी अपने और अपने प्रियजनों के लिए दुआएं करते हैं और मुबारकबाद देते हैं. इस साल ये प्यारे मैसेज भेजकर अपने करीबियों को मुबारकबाद दें.
Eid Wishes, Messages, Quotes 2022: ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन हर घर से सेवइयों की महक आ रही होती है. तरह-तरह के पकवानों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है. और ईद के चांद के सामने दुआएं पढ़ी जाती हैं.
Eid Mubarak 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Shayari
> ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो, अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि, आपके बिना हमारा कोई काम न हो. ईद मुबारक.
> इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको ईद मुबारक़
> सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत यही पैगाम लेकर आई है ईद.
> ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता. बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता ईद 2022 मुबारक!
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'