
Dulha Dulhan Video: दूल्हे की हरकत पर दुल्हन को आया भयंकर गुस्सा, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Zee News
Dulha Dulhan Ka Video: दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन से ऐसा मजाक किया कि वो गुस्से से आग बबूली हो गई. उसने अपना तो खाया ही दुल्हन का भी रसगुल्ला खा गया. बेचारी दुल्हन उसकी हरकत को देखती रह गई. ये वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
Dulha Dulhan Ka Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर शादी विवाह का मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है. शादी के माहौल में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. उस यादगार लम्हें के जेहन में आते ही चेहरे पर हंसी अपने आप आ जाती है. कुछ पल तो कैमरे में भी कैद हो जाते हैं. शादी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपने ठहाकों पर काबू नहीं कर पाएगा. वीडियो देखने के बाद हर किसी का पेट हंसी के मारे फूल जाएगा. आपको इस मजेदार वीडियो के बारे में बताते हैं.
दूल्हे ने किया ऐसा मजाक, भड़क उठी दुल्हन दूल्हा और दुल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर खड़े थे, रस्में हो रही थीं.. इसी बीच दुल्हन अपने होने वाले पति को रसगुल्ला खिलाती है. दूल्हा बड़े चाव से रसगुल्ले का मजा लेता है. इसके बाद जब दूल्हे की बारी आती है तो वो प्लेट से रसगुल्ला तो उठाता है, मगर दुल्हन को खिलाने के बजाय खुद एक और रसगुल्ला खा जाता है. इसके बाद प्लेट से वो एक और रसगुल्ला उठाता है, इस बार दुल्हन को पूरा यकीन था कि दूल्हा ये रसगुल्ला तो मुझे ही खिलाएगा. मगर इस बार जो होता है वो देखकर दुल्हन सन्न रह जाती है. आप पहले वीडियो देखिए, सारा माजरा खुद ब खुद समझ आ जाएगा.