Duleep Trophy Final: सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ... सब पर भारी पड़े हनुमा विहारी, फाइनल में 75 रनों से हराया
AajTak
बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम ने खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया. तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
South Zone vs West Zone Duleep Trophy Final: हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम ने दलीप ट्रॉफी 2023 का खिताब जीतकर धमाल कर दिया है. साउथ जोन ने फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. जबकि वेस्ट जोन की टीम में चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे.
ऐसे में हनुमा अकेले ही इन सभी दिग्गजों पर भारी पड़ गए और अपनी मजबूत रणनीति से साउथ जोन के चैम्पियन बनाया. साउथ जोन ने 14वीं बार यह खिताब जीता है. चैम्पियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
विदवत कवरप्पा ने सीजन में किया कमाल
विदवत कवरप्पा ने इस सीजन में 15 विकेट अपने नाम किए. जबकि फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में एक विकेट लेकर अपनी साउथ जोन टीम को चैम्पियन बनाया. बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे. इस दौरान हनुमा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए.
इसके जवाब में पुजारा, सूर्या, पृथ्वी शॉ और सरफराज जैसे स्टार प्लेयर्स से सजी-धजी वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी में पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. इस तरह पहली पारी में साउथ जोन को 67 रनों की बढ़त मिली.
फाइनल मैच का हाल
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.