
Drug Case में एक्टर Ajaz Khan अरेस्ट, NCB ने हिरासत में लिया
Zee News
Drug Case: एनसीबी (NCB) ने एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को हिरासत में लिया है. उन पर ड्रग केस से जुड़े होने के आरोप लगे हैं.
मुंबई: ड्रग्स केस (Drug Case) में एनसीबी (NCB) की कार्रवाई जारी है. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) का नाम संज्ञान में आया था. ऐसे में आज एनसीबी ने एजाज खान को हिरासत में लिया गया है. एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे, जिसके ठीक बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एजाज (Ajaz Khan) पर ऐसा आरोप लगा है कि वो बटाटा गैंग का हिस्सा है. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.More Related News