
Dream About Nonveg: क्या आपने भी सपने में देखा है नॉनवेज? नौकरी से जुड़े ये संकेत कर देंगे हैरान
AajTak
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सपने में मांस दिखाई देना आम बात नहीं है. यदि सपने में मांस दिखाई दे तो इसके अच्छे और बुरे दोनों परिणाम हो सकते हैं. आइए जानते हैं सपने में चिकन या मांस दिखने का क्या मतलब है और यह कब इंसान का बैडलक साबित हो सकता है.
सपने में दिखने वाली हर चीज को नजरअंदाज करना ठीक नहीं हैं. सपने में दिखी हर चीज का एक खास मकसद या संकेत हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सपने में मांस या नॉनवेज दिखाई देना आम बात नहीं है. इसके अच्छे और बुरे दोनों परिणाम हो सकते हैं. आइए जानते हैं सपने में चिकन या मांस दिखने का क्या मतलब होता है और यह कब इंसान का बैडलक साबित हो सकता है.
सपने में दिखने वाला मांस भाग्य, गुडलक, बैडलक, बुरे दौर और कभी समाप्त ना होने वाले बिजनेस की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में पका हुआ मांस दिखने का मतलब नौकरी में आपको जल्दी ही प्रमोशन मिलने वाला है. हालांकि, कच्चा मांस दिखना बहुत ही अपशकुन माना जाता है. सपने में कच्चा मांस दिखने का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ बहुत ही बुरा घटने वाला है.
इसी तरह सपने में बासी मांस खाने का मतलब कुछ बुरी यादें इंसान को परेशान करने वाली हैं. यानी अतीत में हुए किसी बुरे कर्म की सजा आपको मिल सकती है. इसके अलावा, यदि आप मांस को कटता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप प्रॉपर्टी जैसी कोई कीमती चीज किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करने वाले हैं.
हालांकि चिकन खाने का सपना काफी दुर्लभ है. दरअसल, पक्षी गुडलक और शांति का प्रतीक होते हैं. सपने में चिकन खाने का मतलब गुडलक से जुड़ा हो सकता है. सपने में चिकन दिखना करियर या आर्थिक मोर्चे पर छलांग से जुड़ा हो सकता है. वहीं, सपने में परिवार के साथ चिकन खाना धन प्राप्ति का संकेत हो सकता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!