![DNA ANALYSIS: धर्मांतरण के 32 सर्टिफिकेट से खुलासा, समझिए कैसे विदेशी फंडिंग से हो रहा भारत में धर्म परिवर्तन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855265-forced-conversion.jpg)
DNA ANALYSIS: धर्मांतरण के 32 सर्टिफिकेट से खुलासा, समझिए कैसे विदेशी फंडिंग से हो रहा भारत में धर्म परिवर्तन
Zee News
आपको याद होगा हमने आपको 22 साल के मन्नू यादव की कहानी बताई थी, जो मूक-बधिर है यानी न बोल सकता है और न सुन सकता है, लेकिन उसे इन लोगों ने मन्नू यादव से अब्दुल मन्नान बना दिया और आज हमारे पास मन्नू यादव जैसी 32 और नई कहानियां हैं और ये कहानियां आज ये सर्टिफिकेट्स बयान करेंगे.
नई दिल्ली: आज हम आपको बताएंगे कि धर्म परिवर्तन के रैकेट की जड़ें कैसे भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में फैली हुई हैं. हमें पता चला कि दिल्ली के जामिया नगर से ऑपरेट होने वाले इस जेहादी गैंग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड में बड़े पैमाने पर हिंदुओं का ब्रेन वॉश करके या लालच देकर उन्हें इस्लाम कबूलने पर मजबूर किया है और आज हमें धर्म परिवर्तन के 32 और नए प्रमाणपत्र मिले हैं और हैरानी की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर हिंदू लड़कियां हैं. मेरे हाथ में इस समय एक दो नहीं बल्कि 32 ऐसे प्रमाणपत्र हैं, जिनसे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस गैंग ने हिंदू धर्म के लोगों का इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराया और ये बात आज हम सबूतों के साथ कह रहे हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250215133029.jpg)
विश्व परिक्रमा पर निकली भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों का सामना समुद्र में लगातार बारिश, 75 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही तेज हवाओं और 5 मीटर से अधिक ऊंची समुद्री लहरों से हुआ. इन सभी बाधाओं को पार करते हुए भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. ने दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे पर स्थित केप हॉर्न को सफलतापूर्वक पार कर लिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214120805.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद ऐलान किया कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए एफ-35 फाइटर जेट समेत अन्य सैन्य हार्डवेयर खरीदेगा. हालांकि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ किया कि अभी एफ-35 खरीदने का प्रस्ताव मिला है. इस पर औपचारिक तरीके से प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.