
Disney में 7000 लोगों की छंटनी, फेसबुक के नए फरमान से कर्मचारियों में मचा हड़कंप
AajTak
Disney To Cut 7000 Job's: दुनिया भर की कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फेसबुक, ट्विटर से लेकर गूगल तक ने मंदी का हवाला देते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाला है. अब इसमें एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी का नाम भी शामिल हो गया है. फेसबुक ने भी कर्मचारियों को नया फरमान सुनाया है.
दुनियाभर में मंदी (Recession) के साये के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) का सिलसिला जारी है. फेसबुक, मेटा, गूगल, ट्विटर के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी Disney का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. कंपनी ने अपने वर्कफोर्स से 7,000 कर्मचारियों को बाहर निकालने का मन बना लिया है और इसके लिए लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. डिज्नी में इतने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला बीते साल दिसंबर 2022 में कंपनी की कमान संभालने वाले सीईओ बॉब इगर (Bob Iger) ने लिया है.
5.5 अरब डॉलर की लागत बचेगी! छंटनी (Layoff) का ये आंकड़ा एंटरटेनमेंट कंपनी Disney के वैश्विक कर्मचारियों की संख्या का लगभग 3 फीसदी है, जिसमें कटौती की जा रही है. डिज्नी द्वारा तिमाही नतीजे आने के बाद बुधवार को इस छंटनी का ऐलान किया गया है. कंपनी की ओर से इस फैसले को लेकर कहा गया है कि छंटनी का ये फैसला कंपनी में 5.5 अरब डॉलर की लागत को बचाने के लक्ष्य के तहत लिया गया है.
कॉस्ट कटिंग के नाम पर ताबड़तोड़ छंटनी रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने 1 अक्टूबर तक 2,20,000 लोगों को नोकरी पर रखा था. इनमें से करीब 1,66,000 ने अमेरिका में और 54,000 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे. इनमें से लगभग 80 फीसदी कर्मचारी कंपनी के लिए फुल-टाइम कर रहे थे. ग्लोबल मंदी का हवाला देते हुए कंपनियां अपना खर्च बचाने या कॉस्ट कटिंग के नाम पर ताबड़तोड़ छंटनी कर रही हैं. डिज्नी के हालात देखें तो Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 फीसदी की कटौती देखने को मिली है.
सीईओ ने छंटनी को लेकर क्या कहा? इस बड़ी छंटनी को लेकर Disney CEO बॉब इगर ने कहा है कि 'मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.' कंपनी की ओर से शेयर की गई छंटनी का जानकारी के साथ ही में बताया गया है कि उसकी स्ट्रीमिंग सेवा ने पिछली तिमाही में ग्राहकों की संख्या में पहली बार बड़ी गिरावट दर्ज की है, क्योंकि उपभोक्ताओं ने अपने खर्च में कटौती की है. पिछले साल कंपनी के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी थी.
डिज्नी प्लस के सब्सक्राइबर्स घटे डिज्नी प्लस (Disney Plus) के लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण समय है. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि बीते साल 2022 से मंदी का खतरा बढ़ने की खबरों के बीच कई बड़ी कंपनियों ने अपनी वर्कफोर्स से कर्मचारियों की छंटनी की है. कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले बड़े नामों में फेसबुक (Facebook Meta), ट्विटर (Twitter), अमेजन (Amazon), अलीबाबा (Alibaba), गूगल (Google) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Facebook में फिर से मची हलचल फेसबुक में बीते साल अपने कार्यबल में 13 फीसदी की कटौती करते हुए की गई बड़ी छंटनी के बाद अब फिर से हलचल तेज हो गई है. Meta ने कई मैनेजरों और डायरेक्टरों को इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर की भूमिका में आने या कंपनी को छोड़ने का नया फरमान सुनाया है. कंपनी में जारी परफॉर्मेंस रिव्यू से अलग ये नया फरमान चौंकाने वाला है और इससे कंपनी की वर्कफोर्स में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर इंचार्ज नहीं माने जाएंगे और वे कोडिंग, डिजाइनिंग समेत रिसर्च से जुड़े काम-काज देखेंगे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!