Discount on Gold: कल धनतेरस, आज जान लीजिए कहां-कहां मिल रहा है सोने-चांदी पर भारी छूट
AajTak
Discount on Gold: धनतेरस और दिवाली के मौके पर तमाम ज्वैलर्स कई तरह के ऑफर लेकर आए हैं. अगर आप धनतेरस के दिन सोना खरीदने जाने वाले हैं, तो तमाम तरह के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहे हैं.
दिवाली की तैयारियों में जुटे लोग धनतरेस (Dhanteras 2022) पर गोल्ड और गोल्ड की ज्वैलरी (Gold) खरीदने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए धनतरेस पर बड़े पैमाने पर गोल्ड की खरीदारी की जाती है. देश के सर्राफा बाजारों में रौनक नजर आने लगी और तमामा ज्वैलर्स ने धनतेरस और दिवाली के लिए ऑफर पेश कर दिया है. कल्याण (Kalyan Jewellers) से लेकर तनिष्क (Tanishq) तक मेकिंग चार्ज पर (Making Charge) जबरदस्त छूट दे रहे हैं. व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार के धनतरेस में सोने की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिलेगी. अगर आप धनतरेस के दिन सोना खरीदने जा रहे हैं, तो इन तमाम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
कल्याण ज्वैलर्स लेकर आया है ऑफर
धनतेरस से पहले ही कल्याण ज्वैलर्स कई तरह के ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है. कल्याण ज्वैलर्स की वेबसाइट के अनुसार, सभी तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Credit Card Offer) पर 3 फीसदी का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 25 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर गोल्ड क्वाइन फ्री मिल रहा है.
मेकिंग चार्ज (Making Charge) पर छूट
इसके अलावा कल्याण ज्वैलर्स हीरे की ज्वैलरी पर 100 फीसदी तक मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट दे रहा है. गोल्ड की ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज पर 55 फीसदी तक की छूट मिल रही है. वहीं, प्लैटिनम ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
तनिष्क का दिवाली ऑफर
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.