
Diipa Khosla ने पोस्ट की एक स्ट्रॉन्ग मां होने की तस्वीर, खूबसूरत ड्रेस पर ब्रेस्ट पंप के साथ खिंचवाई फोटो
Zee News
एक भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीपा खोसला (Diipa Büller-Khosla) ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इन फोटोज में मॉडल दीपा खूबसूरत ड्रेस पहने हुए हैं और वो ब्रेस्ट पंप के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं.
नई दिल्ली: इस साल हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही हैं. इस बीच खूबसूरत ड्रेस के साथ ब्रेस्ट पंप पहनकर दीपा बुलर खोसला (Diipa Büller-Khosla) ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. दीपा खोसला (Diipa Büller-Khosla) की यह फोटो एक स्ट्रॉन्ग मां होने की ओर इशारा करती है. दीपा ने ब्रेस्ट पंप एसेसरीज के साथ सोशल मीडिया पर अपना संदेश यूजर्स तक पहुंचाया और लिखा कि मेरे लिए मां बनने का मतलब बच्चे को जन्म देने से कई गुना ज्यादा है. मां बनने का मतलब है देखे बिना एक बच्चे को जानना और उससे प्यार करना. वह आप पर निर्भर रहता है और आप उम्र भर उसका मार्गदर्शन करती हैं. मां बनने का अर्थ है उसकी जिम्मेदारी उठाना जिसे आप इसे दुनिया में लेकर आई हैं. आप उम्र भर उसकी पूरी देखभाल करती हैं और उसे खूब प्यार देती हैं.More Related News