
Dia Mirza shares near death experience: प्रेग्नेंसी फेज में मौत के करीब से गुजरीं दीया मिर्जा, बच्चे की जा सकती थी जान
AajTak
दीया मिर्जा ने अपने प्रेग्नेंसी एक्सीपरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में उन्हें एपेन्डेक्टोमी (अपेंडिक्स हटाने की सर्जरी) करवानी पड़ी थी. इस सर्जरी के बाद एक्यूट बैक्टिरियल इंफेक्शन के चलते उन्हें बार-बार हॉस्पिटल आना पड़ा.'
दीया मिर्जा ने साल 2020 में अपनी जिंदगी का सबसे खास तोहफा पाया. एक्ट्रेस ने अपने प्यार संग शादी की और फिर दीया अपने पहले बच्चे की मां बनीं. मां बनना दीया के लिए वो खूबसूरत एहसास था जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी को पूरा किया. लेकिन मां बनना जितनी खूबसूरत फीलिंग है, दीया का यह एक्सपीरियंस उतना ही बुरा था. दीया प्रेग्नेंसी के दौरान मौत के मुंह से बाल-बाल बची हैं. उन्होंने अपने उस दर्दनाक अनुभव को साझा करते हुए अपने डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दीया मिर्जा ने अपने प्रेग्नेंसी एक्सीपरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में उन्हें अपेन्डेक्टोमी (एपेंडिक्स हटाने की सर्जरी) करवानी पड़ी थी. इस सर्जरी के बाद एक्यूट बैक्टिरियल इंफेक्शन के चलते उन्हें बार-बार हॉस्पिटल आना पड़ा.'

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.