![Dia Mirza शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, यूजर ने किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने दिया दिल जीतने वाला जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/06/799954-dia-mirza.jpg)
Dia Mirza शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, यूजर ने किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
Zee News
एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं, फिर हनीमून के दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया. अब लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में छाई हैं. उन्होंने काफी सादगी के साथ शादी की फिर उनकी शादी के बाद उन्होंने हनीमून पर अपनी सौतेली बेटी के साथ जमकर एंजॉय किया. पहले तो यही सब बातें लोगों के गले नहीं उतरीं, लेकिन असली झटका तब लगा जब उन्होंने इसी हनीमून ट्रिप से अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान भी कर दिया. अब सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे पूछा कि क्या यही वजह है कि उन्होंने आनन फानन में शादी का फैसला किया? इस बात का जवाब एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह दिया कि लोगों की बोलती बंद हो गई. दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी के लगभग दो महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. इन ट्रोल करने वालों के लिए अब दीया ने खुद शानदार अंदाज में जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस तरह की सोच किस कदर गलत है.More Related News