![Dhoop देने के हैं कई फायदे, सही तरीका दिलाता है पूरा लाभ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827281-dhoop-dena.jpg)
Dhoop देने के हैं कई फायदे, सही तरीका दिलाता है पूरा लाभ
Zee News
हिंदू धर्म में लगभग सभी की पूजाओं में धूप-दीप लगाया जाता है, ताकि माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. लिहाजा धूप देने का सही तरीका मालूम होना बहुत जरूरी है.
नई दिल्ली: घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकालने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए धूप देना (Dhoop Dena) बहुत अहम माना गया है. हिंदू धर्म में कोई भी पूजन कार्य बिना धूप-दीप (Dhoop-Deep) के संपन्न नहीं होता. इतना ही नहीं रोजाना सुबह की पूजा और संध्यावंदन में भी धूप-दीप को अनिवार्य बताया गया है. धूप (Incense) कई प्रकार की होती है, जैसे - षोडशांग धूप, दशांग धूप, मिश्रित धूप, गुड़ और घी की धूप, गुग्गल की धूप, कर्पूर की धूप और लोबान की धूप. वहीं धूप देने से घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बाहर निकल जाती है और घर में सकारात्मकता (Positivity) आती है. धूप वास्तुदोषों को भी खत्म करने वाली है. धूप देने से घर के सभी लोग सुखी और शांत रहते हैं. धूप मन को शांति देती है. इसके अलावा धूप से देवदोष, पितृदोष, वास्तुदोष, ग्रहदोष आदि मिट जाते हैं. घर के लोग निरोगी रहते हैं. सदस्यों के बीच झगड़े-कलह नहीं होते. आकस्मिक दुर्घटनाएं नहीं होतीं. ग्रह-नक्षत्रों से होने वाले छिटपुट बुरे असर भी धूप देने से दूर हो जाते हैं. धूप देने से देवता और पितृ प्रसन्न होते हैं और आर्शीवाद देते हैं.More Related News