
Dhoom-4 में Akshay Kumar के साथ नजर आएंगे Salman Khan? जानिए सोशल मीडिया के इन दावों में कितना दम
Zee News
धूम-3 आमिर खान (Aamir Khan) ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) ने एक रॉबर का रोल किया था और उनका डबल रोल था, वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हमेशा की तरह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे.
नई दिल्ली: YRF बैनर की धूम सीरीज की फिल्में हमेशा से ही चर्चा का विषय रही हैं. इस फिल्म के अब तक कुल तीन पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं और हर बार इन पर बेहिसाब पैसा खर्च किया जाता है. जिस हिसाब से इन फिल्मों पर पैसा खर्च होता है उसी तरह का बिजनेस भी ये कमाती रही हैं और यही वजह है कि एक पार्ट के रिलीज होते ही अगले का इंतजार फैंस करना शुरू कर देते हैं. salman khan in dhoom 4 I can't wait for it Big & Breaking News :- Sir meeting with ...!! Almost Confirm in वायरल हो रहीं धूम-4 की खबरें धूम-3 आमिर खान (Aamir Khan) ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) ने एक रॉबर का रोल किया था और उनका डबल रोल था, वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हमेशा की तरह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे. फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर अब तक कोई खबरें नहीं हैं लेकिन इसी बीच कुछ ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए हैं. — Om Shiv Srivastav (@OmShivSrivasta1) Dil thaam ke baithiye Me and my Memer Frinds: Memes hi memes honge..More Related News