
Dhaakad Review: 'सो जा... सो जा... सो जा...' पूरी फिल्म के दौरान दिल से यही आवाज आती है
AajTak
Dhaakad Review : फिल्म के ट्रेलर में कंगना को एक्शन करते देख काफी उम्मीदें जगी थीं, ऐसा माना जा रहा था कि कंगना की यह फिल्म पाथ ब्रेकर साबित हो सकती है लेकिन अफसोस फिल्म ने बहुत निराश किया है.
धाकड़ के ट्रेलर रिलीज ने एक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों व सिनेमालवर्स के बीच कई उम्मीदें जगाई थीं. ट्रेलर के दौरान दिखने वाला कंगना का ताबड़तोड़ एक्शन और अर्जुन रामपाल-दिव्या दत्ता की हैवानियत फिल्म के प्रति आपकी जिज्ञासा को बढ़ा देती है. फिर जब आप थिएटर जाते हैं, तो आपका सामना होता है एक्स्पेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी से. ट्रेलर के दौरान जो एक्सपेक्टेशंस जगे थे और रिएलिटी में जो फिल्म मिली है, तो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं.
कहानी
फिल्म की शुरूआत एजेंट अग्नि (कंगना रनौत) के पावरफुल एक्शन सीन से होती है, जहां वो बंदूके, तलवार तमाम हथियार का इस्तेमाल करते हुए खुद की जान जोखिम में डालकर बच्चों को तस्करी से बचाती है. इस मिशन में अग्नि को एक पेनड्राइव मिलती है, जिसमें एशिया के सबसे बड़े बाल तस्कर समूह के मुखिया रूद्रवीर (अर्जुन रामपाल) की डिटेल है. सरकार के खिलाफ नफरत भरकर रूद्रवीर और उसकी साथी रोहिणी (दिव्या दत्ता) कोयले की खदानों को हथियाने के अलावा वो दुनियाभर में बाल तस्करी का धंधा करते हैं. अग्नि का अगला मिशन इस गुट को समाप्त करना है लेकिन इस जर्नी में अग्नि कई और सच्चाइयों से रूबरू होती है, जो उसके विश्वास तक को हिलाकर रख देता है.
Cannes 2022 Day 3: रेड गाउन में Deepika Padukone का क्लासी लुक, किलर पोज से लूटी महफिल
डायरेक्शन
धाकड़ से अपने डायरेक्शन का डेब्यू कर चुके रजनीश घाई फिल्म की भव्यता व उसके एक्शन में इतने खो गए थे कि कहानी पक्ष को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है. फर्स्ट हाफ ही नहीं बल्कि सेकेंड हाफ के काफी समय तक आप कहानी ढूंढने में लगे रहते हो. जबरदस्ती के ठूंसे गए एक्शन सीक्वेंस कई जगहों पर लॉजिक्स को जस्टिफाई नहीं कर पाते हैं. सेकेंड हाफ जितनी उलझी हुई है, उतनी ही सेकेंड हाफ उबाऊ और बोरिंग साबित होती है. पूरे थिएटर में एक ही इमोशन के साथ फिल्म देखते हैं कि भाई कब खत्म होगी? खासकर पूरी फिल्म के दौरान हर किरदार द्वारा दोहराया गया गाना 'सो जा.. सो जा.. सो जा रे..' ये वाकई में आपको थिएटर में सुला भी सकती है. विदेश से बुलाए गए सिनेमैटोग्राफर Tetsuo Nagata ने अपना काम बखूबी किया है. विजुअल्स के मामले में फिल्म हॉलीवुड फील जरूर देती है. रामेश्वर एस भगत की एडिटिंग में कई जगहों पर सीन्स का दोहराव है. एक्शन कोरियोग्राफी में कोई नयापन नजर नहीं आता है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.