Devar Bhabhi Video: आधी रात को देवर ने मचाया हंगामा, भाभी सड़क पर करने लगीं ड्रामा
Zee News
देवर भाभी का डांस तो आपने कई बार देखा होगा पर ये जुगलबंदी कमाल की है. सामने देवर है और घुंघट में भाभी फिर भी देखने के लिए पूरा मुहल्ला खड़ा हो गया है. दोनों ने जब ताल से ताल मिलाया तो मोहल्ले वालों का हाल बुराहाल हो गया.
Devar Bhabhi dance: देवर भाभी का रिश्ता ही बड़े कमाल का है. जहां दोनों की नोक झोंक तो फेमस है ही साथ ही महफिल जमाने में दोनों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. भाभी और देवर की इस खास बोंड को लोग बहुत पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो मिल जाएंगे जहां भाभी-देवर दोस्तों से बढ़कर कमर से कमर मटकाते नजर आएंगे. अब इसी वीडियो को देख लीजिए.
आधी रात को देवर ने सड़क पर उतर कर भाभी को एकदम खुल्लम खुल्ला चैलेंज कर दिया. गलत मत समझिएगा ये चैलेंज है डांस का. एक तरफ है देवर तो दूसरी ओर है भाभी. सड़क पर बिना दुनिया की परवाह किए भाभी घुंघट डाल के आ गईं वहीं देवर भी कहा रुकता वो भी उनका साथ देने लगा. फिर जो हुआ उसे देखने पूरा मुहल्ला इकट्ठा हो गया.