Delhi School Update: दिल्ली में अभी खुले रहेंगे स्कूल, DDMA की बैठक में हुए ये फैसले
AajTak
Delhi School Update: बैठक में कहा गया है कि स्कूलों के लिए जरूरी SoP एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की जाएगी. कहा गया है कि किसी भी स्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने पर केवल उस विंग को बंद किया जाए और पूरे स्कूल को बंद नहीं किया जाना चाहिए.
Delhi School Update: दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने आज 20 अप्रैल को दिल्ली के कोरोना संक्रमण का जायज़ा लिया और उनपर विचार के बाद जरूरी निर्देश जारी किए. DDMA ने कहा कि मुख्ममंत्री केजरीवाल स्थिति पर बारीक नज़र रखे हुए हैं जबकि स्कूलों के लिए जरूरी SoP उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जारी कर चुके हैं.
स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना केसेज़ के बावजूद अभी स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि किसी भी स्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने पर केवल उस विंग को बंद किया जाए और पूरे स्कूल को बंद नहीं किया जाना चाहिए. अभी मामले बेहद कम हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. दिल्ली में कोरोना केसेज़ भले बढ़े हैं मगर हॉस्पिटलाइज़ेशन अभी नहीं बढ़ा है.
स्कूल अभी निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेंगे. बैठक में कहा गया है कि स्कूलों के लिए जरूरी SoP एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की जाएगी. इसके अलावा भी कई फैसले DDMA की बैठक में किए गए हैं. संभव है कि मास्क न पहनने पर 500 रुपये के चालान का नियम वापस लाया जा सकता है. इसके साथ ही टेस्टिंग तेज करने और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की भी बात कही गई है.
सोशल गैदरिंग पर अभी नज़र रखी जाएगी. संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोई प्रतिबंध लगाया जा सकता है. बैठक में कहा गया है कि हमें चिंतित होना चाहिए मगर अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में 632 नए संक्रमण के मामले आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से अधिक हो गई है. बीते सप्ताह स्कूलों में मिले कोरोना केसेज़ के चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार स्कूल बंद करने का निर्देश दे सकती है मगर फिलहाल स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज़ जारी रखने की अनुमति रहेगी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.