Delhi: शाहीन बाग में सेंध लगाकर सुनार की दुकान में घुसा चोर, गैस कटर से ताला पिघलाया, फिर 1KG जेवरात लेकर हो गया फरार
AajTak
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में चोर ने एक सराफा दुकान में सेंध लगार एक किलोग्राम वजन के जेवरात चुरा लिए. इस घटना का सीसीटीवी (CCTV footage) दुकान के मालिक के पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग (southeast Delhi Shaheen Bagh) में एक सराफा दुकान (jewellery store) में सेंधमारी कर चोर घुस गया. इसके बाद वह लगभग एक किलो वजन के जेवरात लेकर फरार हो गया. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है. पुलिस ने दुकान के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह जब मालिक शादाब ने दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. शादाब साल 2002 से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुकान से लगभग 1 किलो वजन के जेवरात चोरी हुए हैं.
उन्होंने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराया है, जिसमें संदिग्ध नजर आ रहा है. चोर के हाथ में गैस कटर और अन्य उपकरण नजर आ रहे हैं, वह आधी रात में नजदीक की बेकरी से दुकान में घुसा था. शादाब के मुताबिक, चोर ने बेकरी के अंदर जाकर मेरी दुकान में सेंध लगाई. फिर गैस कटर से बक्से का ताला पिघलाया और जेवरात चुरा लिए.
पुलिस ने पीड़ित दुकानदार और बेकरी मालिक के बयान किए दर्ज
इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. बेकरी दुकान के मालिक और अन्य दुकानदारों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
अधिकारी ने कहा कि चोर ने वही तरीका अपनाया, जो पिछले साल जंगपुरा में चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि सितंबर 2023 में चोरों का एक गिरोह जंगपुरा में दीवार में छेद करके एक जेवरात की दुकान में घुस गया था और 20 करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात पार कर दिए थे. (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को आप-दा से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों से सेवा का मौका मांगा है, और हर मुसीबत में साथ खड़े रहने की दिल्लीवालों को गारंटी भी दी है. और जिसमें दिल्ली सरकार की ‘रेवड़ियों’ को जारी रखना भी शामिल है. अरविंद केजरीवाल की मुफ्त की योजनाओं को मोदी ने ही रेवड़ी नाम दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए छात्रों का नुकसान कर रही है. मोदी ने कहा कि दिल्ली में नवीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे पढ़ने से रोका जा रहा है, ताकि सरकार का रिजल्ट अच्छा दिखे. VIDEO
अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या ने देश को हिला दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों - हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शराब के नशे में आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गूंज संसद तक पहुंची है. सांसद चंद्रशेखर ने संसद भवन के बाहर धरना दिया है. VIDEO
इस बार का महाकुम्भ पिछले महाकुम्भ से कितना अलग है? और 144 वर्षों के बाद जब वर्ष 2169 में अगला महाकुम्भ होगा, तब उसका स्वरूप कैसा होगा? 144 साल पहले वर्ष 1881 में जब 12 पूर्ण कुम्भ के बाद महाकुम्भ का आयोजन हुआ, तब उस वक्त का दौर बिल्कुल अलग था. 144 वर्षों के बाद आज वर्ष 2025 के महाकुंभ का स्वरूप कितना बदला है और 144 साल बाद 2169 में कैसा होगा?
बिहार से बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने पटना स्थित सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, घटना के समय शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे. यह दुखद घटना राज्य की राजनीति में हलचल मचा सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. VIDEO