Dean Elgar: भारत-अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये दिग्गज, काफी दमदार है टेस्ट रिकॉर्ड
AajTak
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व कप्तान डीन एल्गर टेस्ट सीरीज के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं. पिछली बार जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो डीन एल्गर ही टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान थे.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलने है. सबसे पहले दोनों देशों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जा रही है. फिर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे. इस दौरे के बीच ही साउथ अफ्रीकी कैम्प से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
... तो रिटायरमेट लेगा ये पूर्व कप्तान!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व कप्तान डीन एल्गर टेस्ट सीरीज के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं. साउथ अफ्रीकी अखबार रापोर्ट के मुताबिक एल्गर रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं. पिछली बार जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो डीन एल्गर टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान थे.
2023 की शुरुआत में एल्गर को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह टेम्बा बावुमा टेस्ट टीम के कप्तान बने. टेम्बा भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभालने वाले हैं. बाएं हाथ के ओपनर बैटर एल्गर का मानना है कि वह मौजूदा टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड की दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल नहीं हैं.
एल्गर बयां कर चुके अपना दर्द
रैपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'उम्मीद है कि उनके रिटायरमेंट की खबर जल्द ही सामने आएगी.' रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एल्गर को फिर से कप्तानी की भूमिका में शामिल किया जा सकता था, लेकिन आखिरकार ऐसा नहीं हो सका. साल 2018 में डीन एल्गर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्होंने जो किया है उसके लिए ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.