
Deadpool and Wolverine: भारत में पहले सोमवार नहीं किया कमाल, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम
AajTak
डायरेक्टर शॉन लेवी की बनाई 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने भारत में ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 22.65 करोड़ रुपये हुई थी. जबकि रविवार को इसने 22.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि इसका सोमवार बहुत अच्छा नहीं रहा.
रायन रेनॉलड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65.95 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. हालांकि इसके लिए सोमवार का दिन बहुत खास नहीं रहा. रिलीज के चौथे दिन MCU की ये फिल्म 7 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. लेकिन विदेशों में इसका जबरदस्त कारोबार जारी है.
डेडपूल एंड वुल्वरीन भारत में रही थक
डायरेक्टर शॉन लेवी की बनाई 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने भारत में ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 22.65 करोड़ रुपये हुई थी. जबकि रविवार को इसने 22.30 करोड़ रुपये का बिजनस किया. कमाई के ग्राफ को देखें, तो इसका वीकेंड बहुत जबरदस्त नहीं रहा है. जबकि उम्मीद की जा रही थी कि रविवार को इसकी कमाई में भारी उछाल आएगा. इसका सीधा-सा मतलब है कि फिल्म भले ही अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन इसका ट्रेंड बहुत अच्छा नहीं है.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने भारत में महज 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह चार दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 72.70 करोड़ रुपये हो गया है. सोमवार को फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी घटकर 14.85% रह गई, जो वीकेंड में 40% तक थी. अभी भी उम्मीद की जा रही है कि इसका पहला हफ्ता ठीकठाक गुजरेगा.
हॉलीवुड फिल्मों से तुलना करें तो 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', साल 2024 की दूसरी बड़ी रिलीज 'गॉडजिला x कॉन्ग' से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसने अपने पहले सोमवार को 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सिनेमाघरों में लाइफटाइम 106.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसी तरह बीते साल रिलीज टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग' ने अपने पहले सोमवार को 5.00 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 110.30 करोड़ रुपये था.
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.