![DDLJ के 26 साल पूरे होने पर Kajol ने कही ऐसी बात, भड़क गए Shah Rukh Khan के फैंस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/20/950313-ddlj.jpg)
DDLJ के 26 साल पूरे होने पर Kajol ने कही ऐसी बात, भड़क गए Shah Rukh Khan के फैंस
Zee News
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के 26 साल पूरे होने पर काजोल (Kajol) को ट्वीट करना महंगा पड़ गया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस ने एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) को रिलीज हुए आज 26 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर काजोल ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. काजोल (Kajol) ने फिल्म के 26 साल पूरे होने की खुशी में एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो फिल्म के आखिरी सीन का था, जिसमें सिमरन भागते हुए राज का हाथ पकड़कर ट्रेन में चढ़ जाती है. Aryan ko Bail nahi milrhi, uske passe kuch nahi mila hai, pata hai ki nahi?? Sharam hai? Dosti hai? So called friend of Shahrukh Khan kuchh to saram karo Yahan Dost ke bete ke sath nainsafi ho rahihe Uskeliye ek tweet nehi banti aur tumhe DDLJ celebrate karna he Sachmain ye Bollywood wale bahut hi jyada bure hotehain Sab ke Sab You Should Support Your Best Friend He Is Facing Many Problems
इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल (Kajol) ने कैप्शन में लिखा, 'सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और हम अब भी सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.' काजोल का ये ट्वीट झट से वायरल हो गया और उन पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस बरस पड़े. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. — M (@mHawkinsYodha) — Linku (@iamLinku) — SahilSRK (@sahil03may)