
Dance Deewane Juniors Winner: 8 साल के आदित्य पाटिल बने विनर, ट्रॉफी के साथ जीतेे 20 लाख, दादा के लिए खरीदेंगे घर
AajTak
Dance Deewane Juniors winner: डांस दीवाने जूनियर का विजेता बनने पर आदित्य पाटिल को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का इनाम मिला है. अपनी जीत से आदित्य बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.
टीवी के मोस्ट एंटरटेनिंग डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. 8 साल के आदित्य पाटिल ने अपने टैलेंट और कड़ी मेहमत के दम पर शो के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. आदित्य की जीत से उनके कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रतीक ने ही पूरे सीजन आदित्य को ट्रेनिंग दी और उनको कोरियोग्राफ किया.
हर परफॉर्मेंस से आदित्य ने जीता दिल
आदित्य पाटिल ने शो में अपने 13 हफ्तों की जर्नी में कई ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दीं, जिन्हें देखकर जजेस समेत शो में गेस्ट बनकर आए सेलेब्स भी दंग रह गए. 8 साल के आदित्य ने अपनी हर परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता और आज उन्होंने शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम करके परिवार का नाम रोशन किया है.
आदित्य को मिले 20 लाख रुपये
आदित्य की जीत पर कैसा था उनके दादा का रिएक्शन? आदित्य पाटिल ने बताया कि उनके शो का विनर बनने पर उनके दादा जी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. आदित्य ने कहा- मेरे दादा जी ने जब मेरे हाथ में ट्रॉफी देखी तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि हमेशा ऐसे ही मेहनत करते रहो और जिंदगी में आगे बढ़ो. मैं अपनी ट्रॉफी को अपनी क्लास में रखूंगा और अपने दादा जी और भाई के लिए एक नया घर खरीदूंगा.
डांस दीवाने जूनियर का विजेता बनने पर आदित्य पाटिल को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का इनाम मिला है. अपनी जीत से आदित्य बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. आदित्य ने अपनी शानदार जीत पर कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो का विनर बन जाऊंगा. मेरे दादा जी का सपना था कि मैं ये शो जीतूं. मुझे खुशी है कि मैंने दादा जी का सपना पूरा किया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.