
Dance Deewane Juniors: 'प्यार दो प्यार लो' गाने पर Nora Fatehi ने Neetu Kapoor संग लगाए ठुमके, फैंस हुए दीवाने
AajTak
नीतू कपूर अपनी सीट पर बैठे हुए ही नोरा के साथ फेमस सॉन्ग 'प्यार दो प्यार लो' पर अपने डांसिंग स्टाइल से जलवे बिखेरती हुई देखी जा सकती है. नोरा का डांस और एक्सप्रेशंस भी इतने किलर हैं कि देखने वाले का दिल खुश हो जाए.
किड्स डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर में नोरा फतेही अपने सिजलिंग अंदाज से जलवे बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं. नोरा के साथ इस शो को दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्तोनजी भी जज करेंगे. तीनों जजेस डांस दीवाने के मंच पर एक दूसरे संग काफी मस्ती भरा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. डांस दीवाने के सेट से नीतू कपूर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
नीतू कपूर संग थिरकीं नोरा
BTS वीडियो में नीतू कपूर बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही संग थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीतू कपूर अपनी सीट पर बैठे हुए ही नोरा के साथ फेमस सॉन्ग 'प्यार दो प्यार लो' पर अपने डांसिंग स्टाइल से जलवे बिखेरती हुई देखी जा सकती है. वीडियो में नोरा का डांस और उनके एक्सप्रेशंस भी इतने किलर हैं कि देखने वाला भी झूमने पर मजबूर हो जाए.
रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर
रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.