Daiwa 4K UHD Smart TV Review: क्या उम्मीदों पर खरा उतरता है 55-इंच का ये बजट टीवी
AajTak
Daiwa 140cm (55) 4K UHD Smart TV: Daiwa के 4K UHD Smart TV को भारत में कुछ समय पहले पेश किया गया था. 55-इंच के इस 4K UHD Smart TV को बजट कीमत में पेश किया गया है. इसको हम लंबे टाइम से यूज कर रहे हैं. बजट यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
देश में TV देखने का अंदाज पूरी तरह से बदल गया है. लोग नॉर्मल TV से आगे बढ़कर HD TV और 4K UHD Smart TV तक पहुंच गए हैं. इसकी एक वजह मार्केट में कम कीमत पर भी सस्ता Smart TV का उपलब्ध होना है.
अब 55-इंच तक के Smart TV को आप बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं. यहां पर हम बात कर रहे हैं Daiwa के 55-इंच 4K UHD Smart TV की. ये स्मार्ट टीवी webOS TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत भी भारत में कम रखी गई है.
हमनें इस टीवी के साथ एक लंबा वक्त बिताया और यहां पर आपकी इसकी खामियां और खासियत बता रहे हैं. ताकि आप इस रिव्यू में को पढ़ कर जाए पाएंगे कि आपको ये टीवी खरीदना चाहिए या नहीं. ये टीवी आपको आसानी से 40 हजार रुपये के आसपास मिल जाएगा.
कम कीमत होने की वजह से ज्यादा कंपीटिशन आपको यहां पर देखने को नहीं मिलता है. सबसे पहले इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करते हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Daiwa का ये टीवी बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के मामले में आपको निराश नहीं करेगा. इसमें बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. इससे पिक्चर देखने का एक्सपीरिएंस और भी ज्यादा हो जाता है. ये फ्रंट से देखने में काफी प्रीमियम दिखता है. इसके साथ आपको टैबल टॉप स्टैंड और वॉल माउंट दोनों का ऑप्शन दिया गया है.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.