
Dabangg the Animated Series तैयार, लेकिन Salman Khan के फैंस इस बात पर हो सकते हैं नाराज
Zee News
तीन फिल्मों से सबका दिल जीतने वाले इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे अब 'दबंग द एनिमेटेड सीरीज' (Dabangg : The Animated series) में एनिमेटेड अवतार में नजर आने वाले हैं. लेकिन इसमें फैंस सलमान खान (Salman Khan) की आवाज नहीं सुन सकेंगे.
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का कैरेक्टर 'दबंग द एनिमेटेड सीरीज' (Dabangg : The Animated series) में एनिमेटेड अवतार में नजर आने वाला है. इस खबर को सुनकर सलमान के फैंस खुशी से झूम सकते हैं लेकिन इसके साथ एक खबर ऐसी भी है जो उन्हें थोड़ा नाराज कर सकती है. सीरीज को लेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने एक ऐसा ही खुलासा किया है. इस सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने बताया कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शो में अपने लोकप्रिय किरदार को आवाज नहीं देंगे. अरबाज कहते हैं, 'चुलबुल पांडे को बनाने के पीछे का विचार चुलबुल का हर घर में फेमस होना है. साथ ही इस किरदार को बच्चों से जो बड़ी और सबसे विनम्र प्रशंसा मिलती है, इसने ही हमें दबंग पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज बनाने के लिए प्रेरित किया.'More Related News