Cryptocurrency पर सख्ती... क्या उसके बाद भी लगाया जा सकेगा पैसा? क्या होगा असर
AajTak
Cryptocurrency में पैसे लगाने का ट्रेंड पिछले कुछ टाइम में काफी पॉपुलर हुआ है. ऐसे में आपको कई लोग मिल जाएंगे जिन्होंने इसमें पैसे लगा रखे हैं. इस पर बैन लगाने की बात सामने आते ही Cryptocurrency काफी तेजी से नीचे गिरीं.
Cryptocurrency को लेकर चर्चा तेज हो गई है क्योंकि भारत सरकार एक बिल लाने वाली है. संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' (The Cryptocurrency & Regulation Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021 लाए जाने की बात हो रही है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.