![Crorepati Tips: 10-20 रुपये रोज बचाकर कैसे बनें करोड़पति? अमीर बनने से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/money_555_031518012619-sixteen_nine.jpg)
Crorepati Tips: 10-20 रुपये रोज बचाकर कैसे बनें करोड़पति? अमीर बनने से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब
AajTak
जितनी सैलरी है या कमाई, उसी में बचत कर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, टारगेट उतना आसान होता जाएगा. आप हर रोज 10 से 20 रुपये बचाकर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. अगर आपने मन कोई सवाल है तो उसका जवाब आपको इस खबर मिल जाएगा.
कोई रॉकेट साइंस नहीं है. आज की तारीख में हर कोई करोड़पति (Crorepati) बन सकता है. लेकिन इसके लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए. इसका सीधा फॉर्मूला है, जो पैसा बचाएगा वो आसानी निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकता है. अगर अभी तक आपने बस केवल सोचा है कि करोड़पति बनना है, तो वक्त आ गया है, पहला कदम बढ़ा दें. आज हम 10 ऐसे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं, जो हर किसी के मन में होता है. आपके मन में भी करोड़पति बनने को लेकर यही सवाल तैरते होंगे.
1. करोड़पति कौन बन सकता है? जवाब- इसका जवाब होगा, हर कोई करोड़पति (Become Crorepati) बन सकता है. करोड़पति बनने के लिए कमाई बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है. आप केवल सही जगह पर निवेश (Invest) कर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. निवेश की शुरुआत करने के लिए भी कोई मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है. आप छोटी-सी राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. केवल सही दिशा में और लंबी अवधि तक निवेश करना होगा.
2. क्या कोई रोजाना 10-20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है, कैसे? जवाब- कोई भी रोजाना 10-20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है. इसके लिए केवल लंबे समय तक निवेश करना होगा. अगर आप रोजाना 10 रुपये बचाते हैं, तो महीने में 300 रुपये हो जाता है. इसे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करें. अगर आप 35 साल तक हर महीने 300 रुपये एसआईपी करते हैं, और उसपर 18% रिटर्न मिलता है तो फिर 35 साल के बाद आपको कुल 1.1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.
3. क्या 20-25 हजार रुपये महीने कमाने वाला कोई करोड़पति बन सकता है? जवाब- बिल्कुल! म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए कोई बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है. आप 500 रुपये महीने से शुरुआत कर सकते हैं. वहीं आज की तारीख में हर महीने हजार-दो हजार रुपये बचाना हर किसी के लिए संभव है. ऐसे में महीने में 20 से 25 हजार रुपये कमाने वाले आसान से लंबी अवधि तक निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए केवल हर माह SIP को जारी रखने की जरूरत होगी, और फिर सैलरी बढ़ने के साथ निवेश को बढ़ाएं, शुरुआत में अपनी आय का 10वां हिस्सा निवेश करें.
4. करोड़पति बनने के लिए किस उम्र से करें निवेश की शुरुआत करनी चाहिए? जवाब- समय किसी का इंतजार नहीं करता है. इसलिए 'जब जागो तभी सवेरा...' लेकिन ये भी बिल्कुल सच है कि जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP के जरिये बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. अगर 20 साल का युवा रोजाना 30 रुपये SIP कर रिटायरमेंट के वक्त यानी 60 की उम्र के बाद 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1.07 करोड़ रुपये जुटा सकता है. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं अगर रिटर्न 15% मिलता है तो फिर कुल 2.82 करोड़ रुपये मिलेगा.
5. अगर उम्र 40 पार हो गई तो फिर कैसे करोड़पति बन सकते हैं? जवाब- अगर उम्र 40 पास हो गई है तो भी आप 60 की उम्र तक अपने लिए एक करोड़ रुपये का फंड जुटा सकते हैं, इसके लिए आपको हर महीने बाकी बचे 20 साल तक थोड़ी ज्यादा निवेश करना होगा. अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये SIP करते हैं तो फिर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 60 की उम्र में आपको करीब एक करोड़ रुपये (99.91 Lakhs) मिलेगा. अगर 15% ब्याज मिल जाता है तो फिर डेढ़ करोड़ रुपये भी जुटा सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.