Croatia में महज 12 रुपये में बिक रहे घर, जानें इस शानदार ऑफर की वजह
Zee News
Houses Are Being Sold For Only 12 Rupees: लेग्राड के मेयर इवान साबोलिक ने कहा कि जब से हमारा शहर एक सीमावर्ती शहर बना है तब से यहां जनसंख्या लगातार कम हुई है. लेग्राड शहर की सीमा हंगरी से जुड़ी हुई है.
जग्रेब: क्रोएशिया (Croatia) के उत्तरी इलाके के एक शहर लेग्राड (Legrad) में प्रशासन के सामने एक अजीबोगरीब समस्या खड़ी हो गई है. ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी कम होने की वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं. लोग घरों को महज एक कुना या 12 रुपये में बेचने को मजबूर हैं. रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लेग्राड शहर क्रोएशिया की दूसरी ऐसी जगह थी, जहां देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या रहती थी. लेकिन करीब 100 साल पहले ऑस्ट्रो और हंगरियन साम्राज्य (Austro-Hungarian Empire) के टूटने के बाद से यहां जनसंख्या लगातार कम हो रही है.More Related News