Credit Card Block: सुरक्षा में बड़ी गड़बड़ी... ICICI बैंक ने 17000 क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, कहीं आपका तो नहीं?
AajTak
सुरक्षा में बड़ी गड़बड़ी के कारण देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने 17000 नए कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है. बैंक ने कहा कि इन कस्टमर्स के नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं.
देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक में से एक ICICI ने 17000 नए कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक (Credit Card Blocked) कर दिया है. बैंक ने कहा कि इन कस्टमर्स के लिए नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. उसने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हजारों नए कस्टमर्स का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया गया है. ब्लॉक किए गए कार्ड की संख्या बैंक के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पोर्टफोलियो का लगभग 0.1% है.
बैंक ने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि कथित तौर पर इन कार्ड का डेटा लीक हुआ और "गलत यूजर्स" तक पहुंचा है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 क्रेडिट कार्ड "गलती से हमारे डिजिटल चैनलों में गलत यूजर्स के लिए मैप हो गए थे".
iMobile Pay ऐप पर हुई बड़ी चूक यह चौंकाने वाला खुलासा तब सामने आया जब ICICI बैंक के संबंधित ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर बैंक के आईमोबाइल पे ऐप (iMobile Pay App) की सुरक्षा के बारे में अपनी आशंकाएं व्यक्त कीं. यूजर्स ने बताया कि कार्ड नंबर और कार्ड CVV समेत किसी दूसरे के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी ऐप के भीतर दिखाई दे रही थीं. इतना ही नहीं इन कार्ड की डिटेल तक पहुंचना आसान था. साथ ही किसी अन्य व्यक्ति के पेमेंट ऐप पर भी पहुंचा जा सकता था और ओटीपी होने के बावजूद पेमेंट की संभावना थी.
बैंक ने माना हुई गलती लोगों की शिकायत करने के बाद बैंक ने इसे तुरंत ब्लॉक कर दिया. इस उल्लंघन ने ग्राहक डेटा की सुरक्षा के लिए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा लागू किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा कर दीं. आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने इस घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि हाल के दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 नए क्रेडिट कार्ड गलती से बैंक के डिजिटल चैनलों के भीतर गलत उपयोगकर्ताओं से जुड़ गए थे.
बैंक देगा मुआवजा बैंक के प्रवक्ता ने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि अब तक दुरुपयोग का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके अतिरिक्त, बैंक ने प्रभावित ग्राहकों को हुए किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा. टेक्नोफिनो पर एक यूजर्स ने उल्लंघन की गंभीरता को और स्पष्ट किया और कहा कि वह iMobile ऐप के माध्यम से अन्य व्यक्ति के अमेजन पे क्रेडिट कार्ड डिटेल तक पहुंच पा रहे थे. उन्होंने कहा कि ओटीपी के बावजूद इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी हो सकता था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.