Covishield को लेकर Britain का भेदभावपूर्ण रवैया, India ने जताई नाराजगी
AajTak
रिकॉर्ड समय में कोविड-19 वैक्सीन विज्ञान की उपलब्धि तो है लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर भेदभाव वाला रवैया, चालबाजी और स्वार्थ भी भरपूर देखने को मिल रहा है. अभी तक अमीर और साधनसम्पन्न देश वैक्सीन मोनोपोली ही कर रहे थे लेकिन अब ब्रिटेन का वैक्सीन नस्लवाद भी सामने आया है. ब्रिटेन के इस वैक्सीन नस्लवाद का शिकार होने वाले बड़े देशों में भारत भी है. ब्रिटेन 4 अक्टूबर से दुनिया के यात्रियों को आने की इजाजत दे रहा है, लेकिन भारत में वैक्सीन प्राप्त यात्रियों को वहां जाकर 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा. ब्रिटेन के इस ट्रैवल रूल का सबसे बड़ा विरोधाभाष ये है कि भारत में निर्मित कोविशील्ड को वो मान्यता तो देता है, लेकिन भारत में जारी कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को उसने मंजूरी नहीं दी है. देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.