![Covid19: कोरोना से मरने वाले अभिभावकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, राशन और पेंशन, इस राज्य ने की घोषणा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/corona_in_kids-sixteen_nine.jpg)
Covid19: कोरोना से मरने वाले अभिभावकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, राशन और पेंशन, इस राज्य ने की घोषणा
AajTak
Covid19 Crisis: मुख्यमंत्री ने कहा, "हम उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेंगे, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी में खो दिया है. उन्हें मुफ्त राशन भी प्रदान किया जाएगा, भले ही वे इसके लिए योग्य न हों."
Covid19 Crisis: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को घोषणा की है कि राज्य में जो बच्चे कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खो रहे हैं, राज्य सरकार उन्हें मुफ्त शिक्षा, राशन और 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार उन लोगों का ध्यान रखेगी जिन्होंने महामारी के दौरान अपने कमाऊ सदस्यों को खो दिया. इसके अलावा, राज्य सरकार कारोबार शुरू करने के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण लेने वालों के लिए गारंटर के रूप में खड़ी होगी. We will give Rs 5000 per month pension to children who have lost their parents/guardians in this COVID pandemic. We'll also arrange free education for these children & free ration for these families: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/axG5JLZnGe मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "हम उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेंगे, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी में खो दिया है. उन्हें मुफ्त राशन भी प्रदान किया जाएगा, भले ही वे इसके लिए योग्य न हों." उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, जबकि वृद्ध लोगों को अकेला छोड़ दिया गया है क्योंकि देखभाल करने वाले लोग स्वयं संक्रमण का शिकार हो गए.![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.