Covid-19 JN.1 Sub variant guidelines: नए साल के जश्न में JN.1 सब-वैरिएंट से कैसे रहें सुरक्षित? जानिए कोरोना पर 7 जरूरी सवालों के जवाब
AajTak
Covid-19 JN.1 Sub variant guidelines: जेएन.1 सब-वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कुछ गाइडलाइन को फॉलो करना होगा ताकि इस वायरस के जोखिम को कम किया जा सके. तो आइए जान लेते हैं क्या है ये जरूरी गाइडलाइन.
Covid-19 JN.1 LIVE updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 26 दिसंबर तक देश में जेएन.1 सब-वैरिएंट के कुल 109 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना के 2 मामले शामिल हैं. इस कारण देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4097 हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड बढ़ने के साथ ही जनवरी के पहले हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुने हो सकते हैं. जेएन.1 सब-वैरिएंट के साथ ही बीए.2.86 (पिरोला) वैरिएंट के भी मामले सामने आ रहे हैं.
2 दिन बाद देश भर में नए साल का जश्न होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और क्लब, लॉन्ज, पब्स, रेस्टोरेंट्स, होटल्स आदि की बुकिंग भी फुल हो गई हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूत है ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताई गई गाइडलाइन को अगर फॉलो करेंगे तो कोरोना का जोखिम कम हो सकता है. तो आइए उन गाइडलाइंस के बारे में जानते हैं.
1. क्या पार्टी में जाना सुरक्षित है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान रहने की जरूरत है ना कि घबराने की. आप लोग पार्टी में जा सकते हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम फॉलो करें. माना कि क्लब-पार्टीज आदि में सोशल डिस्टेंसिंग मुश्किल होती है लेकिन कोशिश करें कि खुली हवा में भी रहें और हो सके तो रूफ टॉप रेस्टोरेंट-क्लब या घर में पार्टी करें.
2. क्या मास्क लगाना जरूरी है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले की तरह अभी भी मास्क कोरोना से बचाने का काम करता है. संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित द्रविड़ का कहना है, 'कोरोना के नए मामले सामने आने के कारण भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क को जरूर लगाना चाहिए. खांसते और छींकते समय अपना मुंह और नाक ढकने जैसी प्रैक्टिस को फिर से रूटीन में शामिल करना चाहिए.'