Covid-19 महामारी कहां पैदा हुई? इस मसले पर भिड़े Chinese और US राजनयिक
Zee News
क्या कोविड-19 चीन की लैब से लीक हुआ है, इसकी जांच करने को लेकर अमेरिका लगातार दबाव बना रहा है. इस मसले पर अब दोनों देशों के राजनयिकों के बीच तीखी बातचीत हुई है.
बीजिंग: अमेरिका (US) और चीन (China) के शीर्ष राजनयिकों के बीच तीखी बहस हुई है. बीजिंग ने कहा है कि उसने अमेरिका से दो टूक कह दिया है कि वह उसके आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी बंद करे. इसके अलावा चीन ने अमेरिका पर कोविड-19 (Covid-19) महामारी पैदा होने की जगह के मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया है. चीन के वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. इसमें हांगकांग में स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने, शिंजियांग क्षेत्र में वीगर मुसलमानों को हिरासत में रखने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके अलावा कोविड महामारी पर भी बात हुई. चूंकि अमेरिका चीन में कोरोना वायरस पैदा होने की जांच करने का दबाव बना रहा है और चीन के लिए यह मुश्किल भरा मामला है. कहा जा रहा है कि इसे लेकर ही दोनों के बीच तीखी बातचीत हुई है.More Related News