Coronavirus की उल्टी गिनती शुरू! विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही राहत देने वाली बात
Zee News
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होते जा रहे हैं, ये संकेत राहत देने वाले हैं. ये गिरावट अगस्त से शुरू हुई.
जेनेवा: लगभग दो वर्ष के सता रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार धीमी पड़ने से राहत के संकेत मिले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की संख्या में पिछले सप्ताह गिरावट आई है. वैश्विक स्तर पर मामलों में गिरावट का सिलसिला अगस्त में शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है.
महामारी के अपने नये आकलन में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि पिछले सप्ताह Covid-19 के 31 लाख नये मामले थे, जिनमें 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और लगभग 54,000 मौतें हुईं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यूरोप को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में मामलों की संख्या में गिरावट आई है.
More Related News