Corona Vaccine लगवाने से किया था इनकार, अब 1400 कर्मचारियों को कंपनी ने नौकरी से ही निकाल दिया
Zee News
कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. ये सभी कर्मचारी न्यूयॉर्क के सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर नॉर्थवेल हेल्थ से जुड़े हुए थे. कंपनी ने कई बार वैक्सीन लगवाने को कहा था, लेकिन कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हुए.
वॉशिंगटन: कोरोना (Coronavirus) महामारी से जंग में वैक्सीन (Vaccine) ही सबसे बड़ा हथियार है, इसके बावजूद कुछ लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. दुनिया के कई देशों की तरह अमेरिका को भी लोगों की इस नासमझी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब वहां सख्त कदम उठाए जाने लगे हैं. एक अमेरिकी कंपनी ने ऐसे 1400 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था.
न्यूयॉर्क के सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर नॉर्थवेल हेल्थ (Northwell Health) ने अपने 1400 ऐसे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था. हेल्थकेयर के प्रवक्ता जो केंप ने बताया कि वैक्सीन सभी के लिए अनिवार्य की गई है. जो कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं थे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.