Citadel Honey Bunny Review: समांथा के धुआंधार एक्शन का भौकाल, वरुण भी हैं दमदार, थोड़ी फीकी है राइटिंग की धार
AajTak
शो में दो हिस्से हैं- तगड़े ट्रेन्ड एजेंट्स के बीच सर्वाइव करतीं हनी और नाडिया, और हनी बनी की कहानी. मगर इन दोनों पार्ट्स में कॉमन ये है कि हनी के सर्वाइवल स्किल्स सबसे तगड़े हैं. अपने बॉयफ्रेंड बनी से भी ज्यादा, जिसने उसे ट्रेन किया था.
'द फैमिली मैन 2' के बाद से समांथा को ताबड़तोड़ एक्शन अवतार में दोबारा देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए 'सिटाडेल: हनी बनी' एक बहुत बड़ा तोहफा है. उनका हर मोमेंट स्क्रीन पर एक विस्फोट जैस लगता है. चाहे उनके एक्शन भरे मोमेंट्स हों, या इमोशनल. या फिर एक स्पाई और एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के तौर पर उनकी एक्टिंग. यहां तक कि स्क्रीन पर छोटे से छोटा पंच डिलीवर करते हुए भी समांथा के किरदार, हनी की एनर्जी आप तक पहुंचती है.
हनी के माहौल सेट करने के बाद शुरू होता है बनी का चैप्टर. इस किरदार में वरुण धवन को देखना भी एक मजेदार एक्सपीरियंस है. फिल्मों में काम करने वाले स्टंट आर्टिस्ट के खोल में रहने वाला बनी एक स्पाई एजेंट है. फिल्मों में छोटे छोटे रोल करने वाली स्ट्रगलिंग एक्टर हनी से उसकी मिलना और दोनों का साथ काम करना एक नेशनल समस्या बन जाता है. हालांकि ये कहानी का थोड़ा कम इंटरेस्टिंग एंगल है. ज्यादा मजेदार एंगल है अपनी बच्ची को बचा रही एक्स-स्पाई हनी वाला. 'सिटाडेल: हनी बनी' शुरू ही यहीं से होता है.
धमाकेदार हनी की जोरदार बेटी नाडिया नाडिया (काशवी मजुमदार) एक 8 साल की व्यक्ति हैं- 'बच्ची' इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि उसके आगे बॉलीवुड के 70% स्पाई क्लास के बैकबेंचर लगते हैं. उसकी मां हनी ने उसे सर्वाइवल की बहुत तगड़ी ट्रेनिंग दी है. बहस करने में तो खुद हनी भी अगर 'मां' वाला कार्ड न निकाले, तो नाडिया से जीत नहीं सकती. हनी ने उसे ऐसा इसलिए बनाया है क्योंकि दोनों की जान को एक एजेंसी के स्पाई से खतरा है. हनी खुद एक एक्स स्पाई है, ये आपको पहले उसके एक्शन और फिर उसके मुंह से पता चलता है. ये बात साल 2000 की टाइमलाइन पर चलती है.
शो में दूसरी टाइमलाइन है 1992 की, जहां आप स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी की पिछली जिंदगी देखते हैं. इस एक्ट्रेस का स्टंटमैन बनी से मिलना, एजेंट बनना और मिशन में शामिल होना भी नजार आता है. शो की डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके, इन दो टाइमलाइन्स के बीच चलती कहानियों को एपिसोड दर एपिसोड उस पॉइंट तक लाते हैं, जहां आपको वो कनफ्लिक्ट पता चलता है जिसकी वजह से आज हनी फंसी हुई है. उसकी अपनी ही पुरानी एजेंसी उसकी जान की दुश्मन है और बनी क्यों अब उसके साथ नहीं है.
यानी अब शो में दो हिस्से हैं- तगड़े ट्रेन्ड एजेंट्स के बीच सर्वाइव करतीं हनी और नाडिया और हनी बनी की कहानी. मगर इन दोनों पार्ट्स में कॉमन ये है कि हनी के सर्वाइवल स्किल्स सबसे तगड़े हैं. अपने बॉयफ्रेंड बनी से भी ज्यादा, जिसने उसे ट्रेन किया था.
दुनिया पर खतरे वाली रूटीन स्टोरी इस स्पाई स्टोरी का बेसिक वही है जो लगभग हर स्पाई थ्रिलर में दशकों से चला आ रहा है- दुनिया भर को गार्ड करने वाली एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो सही हाथों में वरदान है और गलत हाथों में हथियार. एजेंट्स का काम केवल ऑर्डर फॉलो करना है, लेकिन जब कोई एक एजेंट इन ऑर्डर्स में सही गलत तलाशने लगता है, तो वो बागी से लेकर गद्दार तक करार दिया जाता है.