![Chehre से Rhea Chakraborty को दिखाया गया बाहर का रास्ता? प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/17/786328-rhea.jpg)
Chehre से Rhea Chakraborty को दिखाया गया बाहर का रास्ता? प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी
Zee News
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) चेहरे के पोस्टर और टीजर से क्यों गायब हैं, इस पर सभी का ध्यान जा रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि कहीं उन्हें फिल्म से बाहर तो नहीं कर दिया गया. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने अब चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली: फिल्म जगत के सबसे अनुभवी एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी की फिल्म आने वाली है. फिल्म का नाम चेहरे (Chehre) है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर रिलीज के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर के सामने कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. लोगों का सवाल है कि इस फिल्म के पोस्टर और टीजर से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) गायब क्यों हैं? प्रोड्यूसर के सामने इस सवाल को जब 'मिड डे' ने उठाया तो उन्होंने काफी स्मार्ट जवाब देकर किनारा कर लिया. रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी चेहरे (Chehre) फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी कास्ट किया जाना था, लेकिन फिल्म के पोस्टर और टीजर में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नहीं देखा गया. इसके बाद कई सवाल उठे थे और हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित से मिड डे मैग्जीन ने सवाल किया. इसका प्रोड्यूसर ने बड़ी सफाई से जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अभी इस टॉपिक पर बात नहीं करने का फैसला किया है, वह सही समय पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से जुड़ी बातें करेंगे.More Related News