
ChatGPT ने बनाए एकदम असली जैसे दिखने वाले आधार और पैन कार्ड, साइबर ठगी का खतरा बढ़ा
AajTak
जब इस AI मॉडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दस्तावेज़ बनाने को कहा गया, तो पहले तो मॉडल ने मना कर दिया और सुरक्षा उपायों का हवाला दिया. लेकिन जब प्रॉम्प्ट को थोड़ा सा बदला गया, तो AI ने खुद के वार्निंग सिस्टम को दरकिनार कर एक असली सा दिखने वाला वोटर आईडी कार्ड बना दिया.
अब तक साइबर अपराधियों के लिए सरकार की ओर से जारी पहचान और नागरिकता दस्तावेज़ों की जालसाजी करना एक मुश्किल काम था. लेकिन अब, OpenAI के ChatGPT ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है. OpenAI के लेटेस्ट AI मॉडल GPT-40 जिसने हाल ही में इंटरनेट पर स्टूडियो Ghibli स्टाइल की तस्वीरों से तहलका मचाया. अब असली जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और यहां तक कि वोटर आईडी कार्ड भी बना रहा है.
आसानी से बनाए फेक आईकार्ड
हालांकि यह AI मॉडल किसी असली व्यक्ति की जानकारी देने पर दस्तावेज़ नहीं बनाता, लेकिन यह कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के फर्जी दस्तावेज़ ज़रूर बना देता है. इससे यह डर बढ़ गया है कि इसका इस्तेमाल साइबर क्राइम को बढ़ावा देने में हो सकता है.
इंडिया टुडे ने GPT-40 से एक फर्जी आधार कार्ड बनाने को कहा, जो परिणाम सामने आए, वे चौंकाने वाले थे. एक ऐसा दस्तावेज़ जो इतना असली लगता था कि कोई एक्सपर्ट ही उसमें मामूली गड़बड़ी पहचान सकता था.
मामला सिर्फ आधार कार्ड तक नहीं रुका. यह मॉडल पूरी फेक आईकार्ड की सीरीज बना सकता है, जिसमें पैन कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ एक जैसे फ़ॉर्मेट और डिटेल में आपस में मेल खाते थे. इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति इस AI का इस्तेमाल कर बिल्कुल असली दिखने वाली नकली पहचान बना सकता है.
जब इस मॉडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दस्तावेज़ बनाने को कहा गया, तो पहले तो मॉडल ने मना कर दिया और सुरक्षा उपायों का हवाला दिया. लेकिन जब प्रॉम्प्ट को थोड़ा सा बदला गया, तो AI ने खुद की वार्निंग प्रणाली को दरकिनार कर एक असली सा दिखने वाला वोटर आईडी कार्ड बना दिया, जिसमें नाम और फोटो भी साथ था.

आगरा में शनिवार को राणा सांगा के खिलाफ बयान के विरोध में करणी सेना के विरोध में करीब 50 से 60 हजार राजपूत इकट्टा होते हैं. कुछ के हाथों में हथियार भी थे. पर भीड़ शांतिपूर्ण ही रही. क्योंकि यूपी सरकार नहीं चाहती थी कि प्रदेश में दंगा हो. पर मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज के बाद भीड़ को नियंत्रित करने का पश्चिम बंगाल सरकार का इरादा शायद यूपी जैसा नहीं था.

वक्फ संशोधन कानून को लेकर जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कानूनी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संशोधित वक्फ कानून का मुस्लिम समाज पर असर को लेकर भी माथापच्ची की गई. बैठक में यह बात भी उठी कि नए कानून से दिक्कत क्या आएगी? कैसे केस लड़ा जाएगा और कानून की स्टडी पर जोर दिया गया.

मेहुल चोकसी बेल्जियम इलाज कराने के लिए पहुंचा था. उसे अस्पताल के लिए एंट्री भी मिल गई थी, लेकिन उसके पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उसने बेल्जियम में रेजिडेंसी कार्ड हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. फिलहाल वह बेल्जियम पुलिस की हिरासत में जेल में है. इस केस के व्हिसल ब्लोअर ने भी उसे भारत लाने की अपील की है.