
ChatGPT और AI टूल यूज करने के लिए 2 करोड़ की जॉब, करना होगा ये काम
AajTak
AI की वजह से सिर्फ जॉब कट्स नहीं हो रहे, बल्कि इससे जॉब्स तैयार भी हो रहे हैं. Prompt Engineer रोल के लिए कंपनियां 2 करोड़ तक का पैकेज दे रही हैं. लेकिन ये जॉब क्या है और Prompt Engineer क्या करते हैं? आइए जानते हैं.
एक तरफ़ दुनिया भर AI की वजह से Job Cut की चर्चा है, लेकिन दूसरी तरफ़ इससे नए जॉब्स के रास्ते भी खुल रहे हैं. हाल ही में एक ख़बर आई कि 30 साल के एक शख़्स ने सिर्फ़ ChatGPT कोर्स के ज़रिए 3 महीने में क़रीब 28 लाख रुपये कमा लिए हैं. एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ AI और ChatGPT के लिए जो रोल्स बन रहे हैं उससे सालाना 2 करोड़ रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स (Prompt Engineer) की जॉब्स तेज़ी से बढ़ रही हैं और इस जॉब से सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये (335,000 डॉलर्स) कमाए जा सकते हैं.
प्रॉम्प्ट इंजीनियर के कोर्स भी कराए जा रहे हैं. दरअसल प्रॉमप्ट इंजीनियर्स का काम AI टूल्स को बेहतर तरीक़े से यूज करके इफेक्टिव रिज़ल्ट लाना होता है. प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स कंपनियों के वर्कलोड को कम करते हैं और कम समय में AI से ज्यादा काम करवाते हैं.
प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स किसी भी फ़ील्ड के हो सकते हैं. इसके लिए किसी ख़ास डिग्री की ज़रूरत नहीं होती है. इन्हें ये पता होता है कि AI से सवाल कैसे पूछा जाए जिससे सटीक जवाब मिले जिसका यूज कंपनियों के वर्कफोर्स को कम करने और ज़्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए किया जा सके.
उदाहरण के तौर पर ChatGPT या Midjourney जैसे टूल तो आप भी यूज कर सकते हैं. लेकिन आपको इससे बेहतरीन और इफेक्टिव काम करवाने के लिए काफ़ी एफर्ट देना होगा, क्योंकि आपको कमांड्स नहीं पता होते हैं. कमांड्स पता न होने की वजह से आप इस पर घंटों लगा कर कुछ काम ही करा पाते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ़ प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को ChatGPT या Midoourney जैसे AI टूल के तमाम कमांड्स पता होते हैं. उन्हें ये पता होता है कि वो कैसे AI टूल को इफेक्टिवली यूज कर सकते हैं. प्रॉम्प्ट इंजीनियर इन टूल्स से फ़ास्ट और प्रेसासइज रिज़ल्ट्स हासिल करते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!