
Chandra Grahan 2024 Timings: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, क्या भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा
AajTak
Chandra Grahan 2024 Timings: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. ये चंद्र ग्रहण आज सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 04 मिनट की रहने वाली है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है.
Chandra Grahan 2024 Timings: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर यानी आज लगने जा रहा है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण उपच्छाया होगा. ज्योतिष और विज्ञान के नजरिए से चंद्र ग्रहण को खगोलीय घटना माना जाता है जिसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है. पृथ्वी और चंद्रमा के मध्य सूर्य के उपस्थित होने के चलते चंद्रग्रहण लगता है.
चंद्र ग्रहण के समय पृथ्वी लोक पर राहु-केतु का प्रभाव बढ़ जाता है. इसके लिए शास्त्रों में ग्रहण के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही है. यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि ये चंद्र ग्रहण पितृ पक्ष में लग रहा है. आइए ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
चंद्र ग्रहण का समय या अवधि (Chandra Grahan 2024 Timings)
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. ये ग्रहण सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर अपनी पूर्णता पर होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 05 घंटे 04 मिनट की रहने वाली है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने जा रहा है.
क्या भारत में नहीं दिखाई देगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. वहीं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है लेकिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ये चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शुरू हो रहा है तब तक भारत में चंद्रमा अस्त हो चुका होगा और सूर्योदय की शुरुआत हो जाएगी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!