
Chandra Grahan 2023: मई की इस तारीख को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें-भारत में दिखाई देगा या नहीं
AajTak
Chandra Grahan 2023: ज्योतिषविद करिश्मा कौशिक के अनुसार, साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने वाला है. यह ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
Chandra Grahan 2023 Date, Time in India: सूर्य ग्रहण के बाद अब वैशाख मास की पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 5 मई दिन शुक्रवार को लगेगा. ज्योतिषविद करिश्मा कौशिक के अनुसार, चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. आइए अब आपको साल के पहले चंद्र ग्रहण से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
क्या होता है उपच्छाया चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan 2023) 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण वास्तव में एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. हर चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की उपच्छाया में प्रवेश करता है, जिसे चंद्र मालिन्य (Penumbra) कहा जाता है. अक्सर चंद्रमा धरती की उपच्छाया में प्रवेश कर वहीं से बाहर निकल जाता है और उसका स्वरूप धुंधला सा दिखाई देने लगता है. इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण को धार्मिक महत्व नहीं दिया गया है, इसलिए इसमें सूतक काल भी मान्य नहीं होता है.
कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan Time) 5 मई को लगने वाला है चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार, रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी.
कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan 2023 Where to watch) साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका जैसी जगहों पर दिखाई देगा.
सूतक काल लगेगा या नहीं (Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal Timing) ग्रहण काल से कुछ घंटों पहले सूतक काल लग जाता है. हिंदू धर्म में सूतक काल को विशेष महत्व दिया गया है. सूतक काल में पूजा-पाठ और शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. चूंकि 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
इन राशियों के लोग रहें संभलकर (Chandra Grahan 2023 Effect Zodiac Signs) 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगा था और सूर्य की सप्तम दृष्टि तुला राशि पर पड़ रही थी. अब चंद्र ग्रहण तुला राशि में लग रहा है और यहां चंद्रमा-केतु की युति भी बन रही है. ऐसे में चंद्रमा की पहली दृष्टि मेष राशि पर होगी. इसलिए मेष और तुला राशि के जातकों को इस चंद्र ग्रहण में विशेष सावधानी बरतनी होगी. साथ ही जिन लोगों का जन्म स्वाती नक्षत्र में हुआ है, उन्हें भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!