CAT-2021:जॉब से एक महीने का ब्रेक लिया और अविजित बन गए टॉपर, जानें कैसे की पढ़ाई
Zee News
अविजित बताते हैं कि कैट के लिए उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा एग्जाम की तैयारी पर फोकस किया. उन्होंने एक हफ्ते में ही 10 से 12 मॉक टेस्ट दे डाला.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले अविजित श्रीवास्तव ने पूरे शहर और उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है. उन्होंने CAT-2021 में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. अविजित श्रीवास्तव ने आईआईटी मुंबई से बीटेक (2014 से 2018 तक) की डिग्री हासिल की है और इसके बाद उन्होंने कैट क्लियर किया है.
जॉब से ब्रेक अविजित अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और बहन को देते हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनकी मदद की. पिछले एक-डेढ़ साल से अविजित बतौर लीड एनलिस्ट इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी में काम कर रहे हैं. अविजित बताते हैं कि वह पिछले साल पहले पश्चिम बंगाल चुनाव और फिर गोवा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे. इस बीच उन्हें एक महीने का ब्रेक मिला, जिसमें उन्होंने अगस्त 2021 में जीमैट का एग्जाम दिया. बस यही उनकी कुल तैयारी थी. फिर वह जॉब में व्यस्त हो गए. CAT-2021 की तैयारी उन्होंने बस कुछ हफ्तों के ब्रेक में की.