
Cannes 2022 में Hina Khan को किया नजरअंदाज! ओपनिंग सेरेमनी में ना बुलाने पर नाराज, बोलीं- कम से कम ऑडियंस में ही होती
AajTak
हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इंवाइट ना मिलने की वजह से नाराज हैं. इस मौके पर हिना खान वहां नहीं थीं. क्योंकि उन्हें तो इंवाइट ही नहीं मिला था. अब एक इंटरव्यू में हिना खान ने इसपर नाराजगी जताई है. जानें क्या कहा?
कान्स 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं उनमें वे कहर ही बरपा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हिना खान नाराज हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से उनका दिल टूटा है. चलिए कैसे बताते हैं.
हिना को नहीं मिला इंवाइट
हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इनवाइट ना मिलने की वजह से नाराज हैं. कान्स में जिस दिन इंडियन पवेलियन का उद्घाटन किया गया था तब वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जानी मानी एक्ट्रेसेज मौजूद थीं. दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, सिंगर मामे खान समेत बाकी सेलेब्स नजर आए. इस मौके पर हिना खान वहां नहीं थीं. क्योंकि उन्हें तो इनवाइट ही नहीं मिला था.
Bhool Bhulaiyaa 2 review: फील वही लेकिन कहानी नई है इस भूल भुलैया की...
हिना ने बयां किया दर्द
अब कान्स में फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने इसपर नाराजगी जताई है. हिना खान कहती हैं- हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. सभी यहां पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने आए हैं. मैं अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. हर किसी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी. मैं इंडियन पेवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी. इसके बाद हिना ने कहा कि अभी भी इंडस्ट्री में elitist सिस्टम मौजद है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.