
Call Drop: अक्सर कट जाती है फोन कॉल? कहीं कवर तो वजह नहीं, इस तरह से कर सकते हैं ठीक
AajTak
How to fix Call Drop: अगर आपके फोन में भी अक्सर कॉल ड्रॉप की दिक्कत होती है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जरूरी नहीं कि इसकी वजह टेलीकॉम ऑपरेटर ही हो, बल्कि आपका फोन भी इसकी वजह हो सकता है.
फोन पर बात करते हुए क्या आपकी भी कॉल अक्सर डिस्कनेक्ट हो जाती है? अगर ऐसा है तो आप कॉल ड्रॉप (Call Drop) का शिकार हो रहे हैं. इस तरह की समस्या होना भारत में आम बात है. कई बार टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI इसे लेकर निर्देश भी दे चुकी है.
स्मार्टफोन हो या फिर सामान्य 2G फोन, कॉल ड्रॉप की समस्या कई बार दोनों तरह के ग्राहकों को होती है. यहां तक की यह दिक्कत सिर्फ फोन पर बात करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंटरनेट कनेक्शन के अचानक से गायब हो जाने की वजह भी यही है. आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके कारण.
जब आपका फोन किसी कारण से सेल्यूलर नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो कॉल ड्रॉप होता है. सामान्यतः ऐसा खराब सिग्नल क्वालिटी की वजह से होता है. आसान शब्दों में समझे तो कई बार आपके फोन से अचानक नेटवर्क गायब हो जाता है या फिर आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है. इसे कॉल ड्रॉप कहा जाता है.
कॉल ड्रॉप (Call Drop) के कई कारण होते हैं. कई बार सेल टावर से आपकी दूरी, तो कई बार अचानक से बिजली का चले जाना भी इसका कारण बन जाता है. हर बार कॉल ड्रॉप के लिए हम अपने सर्विस प्रोवाइडर तो दोष देते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि गलती ऑपरेटर की ही हो. असली दोषी हमारे फोन और सेल टावर के बीच हो सकता है, जो सिग्नल को ब्लॉक कर रहा होता है. आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके कारण.
सेल टावर से दूरी- यह सबसे सामान्य कारण है, जिसकी वजह से कॉल ड्रॉप की समस्या होती है. दरअसल, हर सेल टावर की एक रेंज होती है और कई बार हम उसकी रेंज से बाहर हो जाते हैं. यही वजह होती है कि हमारे फोन में खराब सिग्नल आते हैं और कॉल ड्रॉप की दिक्कत होती है.
मौसम का खराब होना- सेल टावर से हमारे फोन तक सिग्नल पहुंचने के बीच खराब मौसम या फिर पहाड़ जैसी दूसरी चीजें भी बाधा बन सकती हैं. खासकर, धूंध भरे मौसम या फिर बारिश में हमें खराब सिग्नल मिलते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!