
Broken But Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के बारे में कही ऐसी बात, पुराने दोस्तों से हो सकता है पंगा
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक एक्टर के रूप में अपने क्षितिज का विस्तार करने और जल्द ही वेब की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक एक्टर के रूप में अपने क्षितिज का विस्तार करने और जल्द ही वेब की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं. शुक्ला 29 मई को ऑल्ट बालाजी पर अपने मोस्ट अवेटेड डिजिटल डेब्यू 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) को लॉन्च करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने टेलीविजन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके पुराने दोस्त उनसे नाराज हो सकते हैं. क्योंकि सिद्धार्थ की मानें तो OTT काफी बेहतर माध्यम है. टेलीविजन और OTT मीडियम में काम करने के अनुभव पर अपने विचार शेयर करते हुए, सिद्धार्थ ने बताया, 'मुझे पता है कि पूरी दुनिया वेब प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई है और मुझे लगता है कि यह अब नया माध्यम है. OTT की खपत, खासकर पिछले साल से काफी बढ़ गयी है. लोग विभिन्न चीजों देख रहे हैं और कलाकार वेबस्पेस पर कंटेंट के साथ अधिक प्रयोग करने के लिए इच्छुक हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'दोनों मीडियम की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं. बतौर कलाकार, हमारा काम किसी भी मीडियम में अभिनय करना है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यदि कंटेंट अच्छा है, तो लोग इसे देखेंगे, चाहे वह किसी भी मीडियम पर हो. मैं अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.'More Related News