)
Bride Groom Viral Video: वरमाला पहनते हुए दुल्हन ने किया मजाक तो दूल्हे ने दे दिया धक्का, लोग बोले- मजाक अच्छा नहीं
Zee News
Bride Groom Video: वीडियो में, लोगों के बीच शादी के माहौल में वरमाला की रस्म होने वाली है. दुल्हन खुशी-खुशी दूल्हे से मजाक करती है, जब वह उसे गले में माला डाल रहा होता है. जैसा कि भारतीय शादियों में प्रथा है. लेकिन दुल्हन जो मजाक कर रही होती है, उसे ऐसा करना भारी पड़ जाता है.
Bride Groom Fight Video: इंटरनेट पर शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें भव्य समारोहों से लेकर दिल को छू लेने वाले पलों तक सब कुछ दिखाया जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग भी दो लोगों के मिलन के उपलक्ष्य में होने वाले रंग-बिरंगे उत्सवों को देखना पसंद करते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ उत्सव अजीब कारणों से वायरल हो जाते हैं और अक्सर एक विवाद को जन्म दे देते हैं. आज का वीडियो ऐसा ही है, जो वायरल हो गया है और जिसमें एक शादी समारोह का एक बहुत ही नाटकीय दृश्य दिखाया गया है.