Brezza, Venue, Kiger, Magnite, Sonet: इन 5 कॉम्पैक्ट SUV में बेहतर कौन?
AajTak
Top 5 Compact SUVs: भारत में तेजी से कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड बढ़ रही है, और उसी तेजी से ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में KIA Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite के आने से मुकाबला रोचक हो गया है.
आपको कार खरीदनी है, और आपका बजट 5 लाख रुपये से करीब साढ़े 7 लाख रुपये के बीच है, तो इस रेंज में आपको कई कॉम्पैक्ट एसयूवी (4 Metre Compact SUV) मिल जाएंगी. दरअसल, भारत में तेजी से कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड बढ़ रही है, और उसी तेजी से ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. पिछले एक साल में इस सेगमेंट में KIA Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite के आने से मुकाबला रोचक हो गया है.
खासकर कम कीमत में शानदार फीचर्ज की वजह से Nissan Magnite के लिए अप्रैल- 2022 में 4 महीने का वेटिंग पीरियड (Waiting Period) चल रहा है. वहीं KIA Sonet के लिए करीब 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. आज हम आपके लिए 5 से साढ़े 7 लाख की रेंज में 5 बेहतरीन Compact SUV (निसान मैग्नाइट, रेनॉ काइगर, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट) लेकर आए हैं. क्योंकि इस सेगमेंट सबसे ज्यादा इन्हीं 5 कारों की डिमांड है. ऐसे में आप खरीदने से पहले खुद तय कर सकते हैं कि इन पांचों में से आपके लिए सबसे बेहतरीन कौन-सी है.
सबसे पहले इंजन की बात करते है: इंजन (Engine)- निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite Engine)- 999 cc पेट्रोल इंजन रेनॉ काइगर (Renault Kiger Engine)- 999 cc पेट्रोल इंजन मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza Engine)- 1462 cc पेट्रोल इंजन किआ सोनेट (Kia Sonet Engine)- एक Diesel Engine जो 1493 cc का है, और दो Petrol इंजन 1197 cc और 998 cc का है. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue Engine)- Venue में एक डीजल इंजन 1493 cc है, और पेट्रोल में दो इंजन विकल्प 1197 cc और 998 cc का मिलता है.
इन पांचों में से सबसे सुरक्षित कार कौन-सी है? सेफ्टी (Safety)- - Nissan Magnite को ASEAN NCAP टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है, इसमें फ्रंट में 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. - Renault Kiger को भी 4 स्टार Global NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 4 एयरबैग्स मिलते हैं. - Maruti Vitara Brezza को भी 4 स्टार Global NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें फ्रंट में 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. - Kia Sonet को Crash टेस्टिंग में 3 स्टार Global NCAP रेटिंग मिली है, और इसके फ्रंट में दो एयरबैग्स मिलते हैं. - Hyundai Venue को 4 स्टार Global NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. नई वेन्यू में 6 एयरबैग्से देने की घोषणा की गई है.
सबसे अच्छी बात यह है कि इन कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है. कीमत (Price)- Nissan Magnite Price- 5.84 लाख रुपये (Ex-Showroom) Renault Kiger Price- 5.84 लाख रुपये (Ex-Showroom) Maruti Vitara Brezza की शुरुआती कीमत- 7.69 लाख रुपये Kia Sonet Price- 7.15 लाख रुपये (Ex-Showroom) Hyundai Venue Price- 6.99 लाख रुपये (Ex-Showroom)
पेट्रोल-डीजल महंगे होने से माइलेज वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई हैं, आप इन पांचों में से अपने लिए बेहतर माइलेज वाली कार को चुन सकते हैं. माइलेज (Mileage)- Nissan Magnite Mileage= 18-20 km/l Renault Kiger Mileage- 21 km/l Maruti Vitara Brezza Mileage= 17-19 km/l Kia Sonet Mileage= 18-24 km/l Hyundai Venue Mileage= 17-23 km/l
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.